February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

यातायात हेतु सुचारु किया गया चम्पावत-टनकपुर मार्ग

यातायात हेतु सुचारु किया गया चम्पावत-टनकपुर मार्ग

May be an image of outdoors

हिम सन्देश,  21 अगस्त 2022, चम्पावत (सू.वि.)। चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को टनकपुर से चंपावत की ओर लगभग 11 किलोमीटर में पेड़ गिरने एवं मलवा आने से बन्द हो गया था। मार्ग को खोले जाने हेतु एन एच के द्वारा लगातार इस स्थान पर पोकलैंड मशीन लगाने के साथ ही फायर विभाग व वन विभाग के द्वारा तत्काल पेड़ को वुड कटर से काटे जाने का कार्य प्रारंभ कर मार्ग को यातायात हेतु खोल दिया गया है।

May be an image of 2 people and road

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा एनएच के अधिकारियों को लगातार दूरभाष के माध्यम से अवरुद्ध मार्ग की जानकारी लेने के साथ ही तत्काल मार्ग खोलने एवम यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही टनकपुर से राजस्व की टीम भी तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर समय से पहुँचकर फंसे यात्रियों को जलपान की व्यवस्था करते हेतु मार्ग खुलने पर यात्रियों को गंतव्य तक भेजा गया। मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।