uttarakhand meemansa। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि संस्थान में बच्चों को स्कूल बस की व्यवस्था की जाएगी व 10 कम्प्यूटर दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पौधरोपण किया व दृष्टिबाधित बच्चों को मिठाईयां बांटी।
धामी ने कहा कि मैं आज बच्चों के बीच आकर अभिभूत हूं। संकल्प शक्ति व इच्छा शक्ति दो ऐसी शक्तियां हैं, इनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने भी इतिहास बनाया है, वे साधारण परिस्थितियों में अपनी इच्छा और संकल्प शक्ति से बुलंदियों तक पहुंचे हैं। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार व एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी भी मौजूद थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना
धामी ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो सम्पन्न