February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

मानव मंथन कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आज हरिद्वार में एक होटल में मानक मंथन श्रृंखला के अंतर्गत मानव मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े लोगों मानक ब्यूरो के अधिकारियों, उपभोक्ताओं सहित विशेषज्ञ लैब के लोगों द्वारा भाग लिया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं को भी आमंत्रित किया गया ताकि वह मानक ब्यूरो के नियमों को जानकर भविष्य में मानकों के अनुरूप उत्पाद खरीद सके एवं इस इंडस्ट्री के नियमों को भी जान सके। भारतीय मानक ब्यूरो उत्तराखंड के निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि प्रत्येक महीने मानव मंथन श्रृंखला के अंतर्गत विभिन्न जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनका उद्देश्य उद्योग से जुड़े लोगों एवं उपभोक्ताओं को मानकों के प्रति जागरूक करना है उन्हें बताया कि आज अल्युमिनियम बनाने एवं इसमें प्रयोग की जाने वाली सामग्री के मानकों को लेकर मंथन किया गया उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष मानक बनाये गए है और इन मानकों की पिछले वर्ष पुनः समीक्षा की गई थी। अतः आज इसके लिए अल्युमिनियम बनाने से संबंधित विभिन्न उद्योग से जुड़े लोगों एवं विशेषज्ञों तथा उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया गया ताकि सबके सुझाव से इनमें और अधिक सुधार एवं मानकीकरण प्रक्रिया को अधिक गुणवत्ता युक्त बनाने पर विचार किया जा सके। सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग का कहना है कि मानक मंथन एक सतत प्रक्रिया है जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो और विशेषज्ञ सहित तमाम हित धारक इसमें शामिल हुए उनका कहना है कि सभी का प्रयास है कि पुराने मानकों पर विचार किया जाए ताकि इसके निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाए जाएं जिससे पूरे भारत में एकरूपता लाई जा सके और उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिले। सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से जुड़े राजकुमार सुनेजा का कहना है कि मानक मंथन का उद्देश्य पुराने मानकों को पर विचार करना तथा उनमें और अधिक सुधार करना है ताकि भारतीय उत्पाद भी भारत सहित विदेश में भी अपनी गुणवत्ता को लेकर अन्य समानांतर उत्पादों से प्रतिस्पर्धा कर सके उन्होंने कहा की भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारतीय उत्पादों का विश्व के पटल पर मानकों पर खरा उतरना जरूरी है जिसके लिए मानक ब्यूरो उद्योग जगत से जुड़े लोगों को जागरूक करता रहता है ।