उत्तरकाशी। हषिर्ल-मुखबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को प्रस्तावित दौरा लगभग निरस्त माना जा रहा है। इस बात की चर्चा आम है कि 27 फरवरी को खराब मौसम को देखते हुए पीएम दौरे की तारीख आगे बढ़ गई है। चर्चा है कि पीएम का दौरा अब पांच मार्च को संभव है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। इन सबके बीच प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की मुखबा-हषिर्ल में पीएम दौरे की सभी तैयारियों को फिलहाल असमंजस ने घेर लिया है। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए यहां अभी से मुखबा मंदिर परिसर और रास्तों में लगाए गए दस लाख के सजावटी फूल भी बेकार चले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 फरवरी को प्रस्तावित मुखबा दौरे को लेकर पिछले एक डेढ माह से शासन प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही थी। हषिर्ल मुखबा में सुरक्षा से लेकर सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं का काम पूरा किया गया है। पीएम मोदी का शीतकालीन यात्रा के संदेश को देश दुनिया तक पहुंचाने का हषिर्ल-मुखबा दौरा है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पर्यटन सचिव सचिन कुव्रे सहित शासन के उच्चाधिकारी यहां पीएम दौरे की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने भी पहुंचे थे, लेकिन अब चर्चा है कि उस दिन क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना के चलते दौरा नहीं हो सकेगा। हालांकि, चर्चा पहले यह भी थी कि 27 को खराब मौसम के कारण पीएम 26 को मुखबा दौरे पर आ सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है। श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री के सचिव सुरेश सेमवाल और रावल अशोक सेमवाल ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी का 27 फरवरी को प्रस्तावित दौरा निरस्त होने की सूचना मिल रही है।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
यूसीसी प्राविधानों का प्रशिक्षण देने को कहा
सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल
1314 नर्सिंग अधिकारियों को दी जाएगी नियुक्ति