February 23, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

पति ने ली पत्नी की जान, आरोपी फरार

पति ने ली पत्नी की जान, आरोपी फरार

रुद्रपुर। बीती देर शाम काशीपुर में पति ने अपनी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। काशीपुर के कटोराताल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मोहल्ला कटोराताल पूर्वी में जल संस्थान से सेवानिवृत्त व्यक्ति घर में अपनी दूसरी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था। उसके साथ उसका बेटा भी रहता था। जबकि उसकी बेटी मुंबई में रहकर किसी पार्लर में काम करती है। बीती देर सायं आरोपी का बेटा जिम गया था और घर पर उसकी मां अकेली थी। इसी दौरान व्यक्ति घर आया और अचानक पत्नी पर हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि अचानक घर में शोर-शराबा होने पर मकान मालिक व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां महिला लहूलुहान पड़ी थी। जिस पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि हत्या किन कारणों से की गई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।