हरिद्वार। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री विकास संस्थान द्वारा प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो व भारत डेवलपमेंट स्कीम एक्सपो आज सम्पन्न हो गया। यह प्रदर्शनी 21 फरवरी को शुरू हुई थी जिसमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया गया। इस प्रदर्शनी के आयोजक बालेंद्र कुमार के बताया कि एक्सपो में देश-विदेश की सैकड़ों कंपनियां और उत्तराखंड राज्य सरकार व भारत सरकार के मंत्रालय ओर विभाग भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ने बताया की प्रदर्शनी में एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश की लगभग 100 इकाइयों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सीएसआईआर, उत्तराखंड जल विद्युत निगम, बागवानी विभाग तमिलनाडु, बागवानी विभाग उत्तराखंड, आईसीएआर द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया किया जा रहा है। प्रदर्शनी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत लक्ष्य से प्रेरित होकर आयोजित की गई है। जिसमें आयुर्वेद, ऑर्गेनिक, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट कृषि, बागवानी, जूट आदि घरेलू उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय जल आयोग के उपनिदेशक मोहम्मद अजरूद्दीन अंसारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा रहा है l साथ ही उन्हें जल प्रदूषण को रोकने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि जल प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। खादी ग्राम उद्योग विभाग के उपनिदेशक बी एस कंडारी ने बताया कि खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा भी यहां पर प्रदर्शनी लगाई गई है जिसके माध्यम से खादी के उत्पादनों को यहां पर प्रदर्शित किया जा रहा है साथ ही बन बुनकरों व खड़ी का निर्माण करने वाले लोगों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है ताकि वह अपने उत्पादों को यहां पर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर बेच कर आत्मनिर्भर बने और उनकी बिक्री बढ़ाई जा सके। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के साथ भी जोड़ा जा रहा है इसके तहत भी वह ग्राम उद्योग स्थापित करके अपनी आजीविका चला सकते हैं इसके अंतर्गत 35% की सब्सिडी पहले ही उनके खाते में आ जाती है जिसको वह अपनी पूंजी के रूप में इस्तेमाल करके अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकते हैं यह स्कीम ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय हो रही है और इससे सैकड़ो लोगों को रोजगार मिल रहा है ।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना
धामी ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को वितरित किए किट