February 23, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

ड्राइवर का चालान कटा तो बीच सड़क पर लेट गया.. जमकर हुआ हंगामा

ड्राइवर का चालान कटा तो बीच सड़क पर लेट गया.. जमकर हुआ हंगामा

uttarakhand meemansa। देहरादून राजपुर रोड पर दिलाराम चौक में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर पर ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर आफताब का चालान काटा। चालान काटने का विरोध करते हुए ड्राइवर चलते ट्रैफिक के आगे लेट गया। उसने खूब हंगामा किया।

सोमवार को ड्राइवर आफताब ने राजपुर रोड पर दिलाराम चौक में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दी। इस पर पुलिस ने चालान काट दिया। इसके विरोध में ड्राइवर हंगामा किया।

उसका कहना था कि मकान मालिक ने उसे व उसके परिवार को घर से बाहर निकाल दिया है। इसलिए उसने अपनी बीवी के गहने बेच कर मकान का किराया दिया। उसने कहा कि कल भी मेरा चालान कटा और आज भी कटा। मैं कब तक चालान भरुंगा। इतना कहकर वह ट्रैफिक के बीच में लेट गया। पुलिस ने समझा बूझकर उसे शांत कराया।