February 23, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

डाक सेवकों के 21 हजार 413 पदों पर निकली भर्ती

डाक सेवकों के 21 हजार 413 पदों पर निकली भर्ती

देहरादून। भारतीय डाक विभाग ने उत्तराखंड सहित देश भर में 23 सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवकों के 21हजार 413 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार डाकघर के आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 03 मार्च 2025 तक एप्लाई कर सकते हैं। उप्र सर्किल के लिए 3004 वैकेंसी है। उत्तराखंड में 568 , हिमाचल प्रदेश में 331 , दिल्ली के लिए 30 वैकेंसी हैं। अभ्यर्थी को हिंदी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। वहीं राज्य के अलग-अलग सर्किलों में विभिन्न स्थानीय भाषाओं को निर्धारित किया गया है। कोई भी अभ्यर्थी किसी भी एक सर्किल में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए योग्यता 10वीं पास होना चाहिए। अंग्रेजी, गणित विषय के साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूरी है। उम्मीदवार को अभ्यर्थी को कंप्यूटर का ज्ञान होने के साथ ही साइकिल चलाना भी आता हो। भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनी मेरिट के आधार पर होगा। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे। 6 मार्च से 8 मार्च 2025 के बीच फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। आवेदक की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी।

वेतनमान (पद के अनुसार)

बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से -29,380 रुपये।
एबीपीएम/ डाक सेवक के लिए 10,000 रुपये से -24,470 रुपये। आवेदन शुल्क जनरल व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस – 100 रुपये। एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है।
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।