पागल फकीरा
भावनगर, गुजरात
——————————————-
किसी ने पुकारा नाम मेरा डर रहा हूँ मैं,
सुन कर आहट मौत की मर रहा हूँ मैं।
फूल को मसलने वाले बागबान को देख,
रात भर आँखों में आँसू भर रहा हूँ मैं।
बागबान ने उजाडा था ख़ुद चमन अपना,
तब से इसी ख़्याल में बिख़र रहा हूँ मैं।
ऐसे ज़ालिम बाग़बान होते हैं इस जहां में,
ऐसी भयानक बातों से बेख़बर रहा हूँ मैं।
“फ़क़ीरा” ख़ुद अपना अंजाम सोचे बिना,
वहशी दरिंदों से मुक़ाबला कर रहा हूँ मैं।
More Stories
देशो का दायित्व है की विदेश में अवैध रूप से रह रहे नागरिक को वापस ले लिया जाए – विदेश मंत्री एस. जयशंकर
भारतीय वित्त मंत्रालय ने एआई टूल्स और एप्लिकेशन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश किया जारी
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में लगाई डुबकी