February 23, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखंड में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कोई मौत नहीं

उत्तराखंड में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कोई मौत नहीं

-राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 343211 हो गया है।

uttarakhand meemansa। उत्तराखंड में आज 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, 23 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 343211 हो गया है।

उत्तरकाशी में आज सबसे ज्यादा 08 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 320 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 7389 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।

जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या 

देहरादून में 05, अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 01, चमोली में 00, चम्पावत में 06, हरिद्वार में 00, नैनीताल में 00, पौड़ी गढ़वाल में 00, पिथौरागढ़ में 04, रुद्रप्रयाग में 00, टिहरी गढ़वाल में 00, ऊधमसिंहनगर 00 और उत्तरकाशी में 08 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।