काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी लड़कों के काबुल एयरपोर्ट से लगभग 150 भारतीयों के अपहरण की खबर है। खबर आने के बाद से बवाल मच गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद तालिबान के प्रवक्ता ने अपहरण की खबरों का खंडन कर दिया।
स्थानीय मीडिया और कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टस के हवाले से बताया गया कि तालिबान इन लोगों को अपने साथ ले गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के साथ हाथापाई भी की गई। जिन लोगों को एयरपोर्ट से ले जाया गया है, उनमें अफगानी सिख भी शामिल हैं। तालिबान कथित रूप से इन लोगों को लेकर कहां गया है, इसका पता नहीं चल सका है। इस बीच तालिबान ने दावा किया कि इन लोगों का अपहरण नहीं किया गया है। बल्कि, दूसरे गेट से इन्हें अंदर ले जाया गया है।
More Stories
राष्ट्रपति ट्रंप के फैसलों और कार्यकारी आदेशों का लोगों ने शुरू किया विरोध
मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग, 85 यात्रियों की मौत
हिंद प्रशांत में देशों का सहयोग ज्यादा संसाधन जुटाने में अहम साबित हो सकता है- विदेश मंत्री एस. जयशंकर