टिहरी। एंकर प्रवासी उत्तराखंडियों की ओर से अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दिए जाने की अपेक्षा को देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देश पर टिहरी जिले में प्रवासी सेल का गठन किया गया। यह सेल जिला और ब्लॉक लेवल पर कार्य करेगी। जिले में जिलाधिकारी को अध्यक्ष जबकि सीडीओ को उपाध्यक्ष/सदस्य सचिव बनाया गया। टिहरी जिले में छह प्रवासियों ने अभी तक अपने क्षेत्रों के विकास करने वादा किया है। अब शासन-प्रशासन ने इन प्रवासियों के साथ मिलकर योजनाओं की डप्टेलिंग कर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे। टिहरी जिले के भिलंगना, प्रतापनगर, जाखणीधार सहित कई अन्य ब्लॉक के लोग देश-विदेश में होटल, स्कूल, डिजिटल सर्विस समेत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं देकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इनमें भिलंगना ब्लॉक के केमरियासौड़ निवासी देव रतूड़ी तो चाइना के सबसे बड़े फिल्म स्टार और होटेलियर हैं। उन्होंने अपने गांव केमरियासौड़ और सुनारगांव में गोद लिया है। प्रवासी सम्मेलन में देहरादून में प्रवासियों ने बड़ी संख्या में अपने क्षेत्रों के विकास में सहयोग देने का वादा किया था। जिसके बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलों में भी प्रवासी सेल गठित करने के निर्देश दिए। इस कड़ी में टिहरी जिले ने सबसे पहले कार्यवाही करते हुए प्रवासी सेल का गठन कर दिया है। सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि कि जिले में डीएम अध्यक्ष, सीडीओ उपाध्यक्ष/सदस्य सचिव जबकि एडीएम, पीडी डीआरडीए और डीडीओ को सदस्य बनाया है। इसी तरह ब्लॉक में बीडीओ नोडल अधिकारी, एसडीएम पर्यवेक्षक, जबकि आरडब्ल्यूडी, लघु सिंचाई विभाग के एई/एएई, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, सहायक उद्यान अधिकारी, सहायक खाद्य निरीक्षक, संबंधित ग्राम प्रधान, संबंधित राजस्व निरीक्षक, वीडीओ, वीपीडीओ को सदस्य बनाया गया है। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि उक्त सेल प्रवासी उत्तराखंडियों से निरंतर संपर्क एवं समन्वय करेगी। उनके प्रस्तावों की समीक्षा एवं कार्य योजना निर्माण किया जाएगा। प्रवासियों के प्रस्तावों व कार्ययोजना पर संबंधित विभाग व ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति को कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। प्रस्ताव व कार्ययोजना की प्रगति की मासिक समीक्षा की जाएगी। साथ ही संभावना सर्वे, उपलब्ध संसाधन एवं गैप आदि प्राथमिक आंकड़े उपलब्ध कराने, क्रियान्वयन में ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति का गठन भी किया जाएगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर टिहरी में जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रवासी सेल का गठन किया गया है। टिहरी जिले के अनेक ख्याति प्राप्त प्रवासी देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं। वह अपने ओर से शासन-प्रशासन के साथ मिलकर अपने क्षेत्रों के विकास में सहयोग देना चाहते हैं। यह अच्छी पहल है। भिलंगना ब्लॉक के केमरिया सौड़ और सुनारगांव में तो इस योजना पर कार्य भी शुरू हो चुका है। भिलंगना विकास खंड के निवासी चाइना में रह रहे देवी रतूड़ी ने कम्युनिकेशन, सोलर लाइट, शिक्षा, हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही है। वहीं दिल्ली में निवासरत बीपी अंथवाल ने भिलंगना ब्लॉक के मंज्याड़ी और मुयालगांव में खेती-किसानी, प्रोड्यूसिंग, प्रोसेसिंग में, लखनऊ में निवासरत एमपी भट्ट ने जौनपुर के झौं व भद्रासू गांव को गोद लेकर अदरक, हल्दी और गगल्स के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर स्वरोजगार देने, ग्रीन स्कूल के संस्थापक डॉ. वीरेंद्र रावत ने प्रतापनगर के हेरवालगांव को गोद लेकर वहां ग्रीन विलेज के क्षेत्र में कार्य करने जबकि इंग्लैंड में कार्यरत जयपाल रावत थौलधार के कृदवाल गांव, आयरलैंड में निवासरत प्रवासी विकास लेखवार व विनोद लेखवार ने चंबा ब्लॉक के पुजाल्डी गांव को गोद लेकर सोलर पावर और होम स्टे में इनवेस्ट कर मदद का वादा किया है।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना
धामी ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो सम्पन्न