February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

मुख्यमंत्री धामी ने एनआईवीएच में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

मुख्यमंत्री धामी ने एनआईवीएच में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

uttarakhand meemansa। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि संस्थान में बच्चों को स्कूल बस की व्यवस्था की जाएगी व 10 कम्प्यूटर दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पौधरोपण किया व दृष्टिबाधित बच्चों को मिठाईयां बांटी।

धामी ने कहा कि मैं आज बच्चों के बीच आकर अभिभूत हूं। संकल्प शक्ति व इच्छा शक्ति दो ऐसी शक्तियां हैं, इनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने भी इतिहास बनाया है, वे साधारण परिस्थितियों में अपनी इच्छा और संकल्प शक्ति से बुलंदियों तक पहुंचे हैं। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार व एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी भी मौजूद थे।