uttarakhand mimansa। मसूरी के होटल विष्णु पैलेस में ठहरी महिला पर्यटक पारुल बंसल की मौत हो गई। पारुल अपने कमरे में सुबह मृत पाई गई। सूचना पर पहुंची मसूरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होटल विष्णु पैलेस की ओर से आज सुबह 8:30 बजे मसूरी थाने को जानकारी दी गई कि उनके होटल में ठहरी पर्यटक की मौत हो गई है। दिल्ली निवासी मृतक महिला पारुल बंसल 23 अगस्त को अपने बहन, भाई व भाभी के साथ मसूरी आई थी।
आज सुबह जगाने पर भी पारुल बंसल नहीं उठी तो परिजनों ने 108 को मौके पर बुलाया गया। 108 की टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। प्रमोद कुमार ने बताया कि हार्टअटैक से महिला की मौत होना लग रहा है। लेकिन, जांच के माद ही सही बात पता चल पाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना
धामी ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो सम्पन्न