हिम सन्देश, 24 जुलाई 2022, ऊधमसिंह नगर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत आज गुलरभोज बौर जलाशय पहुँचकर जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनायें दी। उन्होने कैनो व क्याक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से कहा कि मन लगाकर अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
उन्होने कहा कि आगामी दिनों में नेशनल जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा इसके लिये अभी से पुरी तैयारियां की जा रही है जिससे कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों को पीने के लिये स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय बनाते हुये प्रशिक्षण दिवस में खिलाड़ियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण करायें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बौर जलाशय में नौकायन भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि, पर्यटकों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिये भी क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों व पर्यटकों के रूकने के लिये बनाये गये गेस्ट हाउस का निरीक्षण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
More Stories
मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना
धामी ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो सम्पन्न