बागेश्वर। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने समान नागरिक संहिता के संबंध में जिला स्तरीय व खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही डिग्री कालेजों के प्राचार्य के साथ वर्चुअल बैठक मे सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे 27 अप्रैल 2010 के पश्चात् विवाह वाले स्वयं एवं अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिक व विभाग से जुडे श्रमिक, ठेकेदार व अन्य यूसीसी पोर्टल पर विवाह का पंजीकरण एक सप्ताह के भीतर व अधिकतम 15 दिन के भीतर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के सभी डिग्री कालेजों के प्राचार्य व बागेश्वर परिसर के निदेशक को निर्देश दिए कि वे समान नागरिक संहिता के तहत डिग्री कॉलेजों में वृहद गोष्ठी को आयोजन कर सभी छात्रों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आमजनमानस व अधिकारियों को समान नागरिक संहिता के बारे मे प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने जनपद व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागान्तर्गत सभी पात्र कामिकों का रजिस्ट्रेशन कराते हुए जगह-जगह पर प्रचार-प्रसार के लिए गोष्ठियों का आयोजन कर इसका वृहद रूप से प्रचार-प्रसार भी एक पक्ष तक कराना सुनिश्चित करेंगे। यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तर पर प्रशिक्षण व वृहद प्रचार-प्रसार के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा जिला अभियोजन अधिकारी को सहायक अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। तीनों विकासखंड स्तर पर भी तीन प्रभारी अधिकारी नामित किये गये है।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना
धामी ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो सम्पन्न